Tuesday, 3 December 2013

गीता का ज्ञान

गीता का ज्ञान द्वंद [मस्तिष्क का महाभारत ]पर विजय पाने का सूत्र लिए है ,और कृष्ण ,अर्जुन ,जैसे पात्रो के रूप मे उचित अनुचित कर्तव्य या अज्ञानियो के सत्ता पर आने के क्रियाकलापो का चित्रण ,विरोध और सत्य-असत्य,सज्जनता -कुटिलता के भेद की बात कही गई है,रही बात उग्रवाद को बढावा देने की जब अपने ही बच्चे अनुशासन का पालन नहीं करते तब माता -पिता को,छात्र के लिए शिक्षक को उग्र [कठोर ]होना ही चाहिए ।

No comments:

Post a Comment